लक्ष्मणगढ़ 21 मई। यहां के जिला चिकित्सालय मे कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी डॉ. सुनिल सर्राफ सर्जरी के नेतृत्व में दुर्लभ स्पिगेलियन हर्निया ऑपरेशन संपन्न हुआ ।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की 39 वर्षीय उषा देवी पत्नी शंकर कुमावत निवासी वार्ड 37 के करीब पिछले 5 साल से पेट में दर्द तथा सूजन की शिकायत थी। परिजनो द्वारा अनेकों जगह परामर्श के पश्चात जिला चिकित्सालय में सर्जरी ओपीडी में मरीज को दिखाया गया । सर्जरी विभाग की टीम द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हुए भर्ती कर जांचे करवाई गई तथा मरीज को स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन की सलाह दी गई । ऑपरेशन पश्चात स्वस्थ अवस्था में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉ भास्कर ने बताया कि स्पिगेलियन हर्निया एक दुर्लभ प्रकार का वेंट्रल हर्निया होता है जो की लगभग एक हजार हर्निया मरीजों में से किसी एक मरीज में देखने को मिलता है ।इसमें एक दोष के माध्यम से पेट की सामग्री या पेरिटोनियम के हर्नियेशन के रूप में परिभाषित किया गया है । तथा स्पिगेलियन प्रावरणी जिसमें ट्रांसवर्सस एब्डोमिनिस और आंतरिक तिरछा एपोन्यूरोसिस शामिल है। इसका कारण आमतौर पर पेट की दीवार का कमजोर होना, आघात या लंबे समय तक शारीरिक तनाव है । सर्जरी टीम में डॉ. सुनिल सर्राफ के अलावा वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. रेणुका चौधरी ,निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ सत्यपाल ढाका, डॉ. झाबरमल जाट , ओटी इंचार्ज मनोज कुमार, नर्सिंग अधिकारी इमरता देवी आदि मौजूद रहे। सफल आपरेशन पर मरीज एवम परिजनों द्वारा चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।
Any Error? Report
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments