क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 6 खाईवालों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक़ कल यानी21 मई को 10.00 पीएम पर श्री सलीम खां सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता श्री शौकिन खां हैड कानि 552, श्री महेश कुमार कानि 447, श्री दाऊद खां कानि 1571, श्री मदनलाल के गस्त कर रहे थे इसी दौरान श्री सलीम खां सहायक उप निरीक्षक को मुखबीर खास ने सूचना दी कि पुरा की ढाणी में दिनेश मुवाल के घर के प्रथम मंजिल पर 20-20 क्रिकेट मैच का ऑन लाईन सट्टा चल रहा है। आदि प्राप्त सूचना पर दिनेश मुवाल के घर पर पहुँचे जहां पर छः शख्स फर्स पर दो लेपटोप, एक टेबलेट से पास पडे मोबाईलो से अलग अलग लाईनो पर वार्ता कर कोलकाता व हैदराबाद के बीच खेले जा रहे 20-20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। सभी छः 1. विकास गुर्जर, 2. दिलीप गुर्जर, 3. सरदार सिंह, 4. मनमोहित, 5. विनोद गुर्जर व 6. आशिष कुमार को क्रिकेट मैच पर हार जीत का सट्टा करने व दुसरे लोगो की आईडी की मोबाईल सीम क्रिकेट के मैच की सटटे की बुकी चलाने, के उपयोग मे लेकर सीम धारको के साथ धोखाधड़ी करना व कपट पूर्वक बेईमानी से सीमो का क्रिकेट के सटटे मे इलेक्ट्रोनिक उपकरणो मे उपयोग कर उक्त सीमों से क्रिकेट मैच का भाव लेना व देना तथा हार जीत कर अन्य लोगो के साथ आपराधिक षड्यन्त्र कर सदोष हानि पहुँचाना व स्वयं को सदोष लाभ पहुँचाना पाया गया जिस पर मुलजिमों को गिरफतार किया जाकर उपयोग में लिये जा रहे दो लेपटोप, एक टेबलेट, एक कि-बोर्ड, बिजली स्वीच बोर्ड, एक ईयर फोन, दो मोबाईल चार्जर, दो चार्जर लीड 13 मोबाईल एन्ड्रोईड, एक डॉगल जीओ कम्पनी, तीन हिसाब की नोट बुक मय दो बाल पैन को जरिये फर्द जब्त किया गया व छः आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 02 योम पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफ्तार सटोरियो से पूछताछ जारी है।
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment