विद्यार्थियों मे आत्मनिर्भरता की भावना व भावी जीवन मे आत्मनिर्भर बनने के लिए जरूरी है कि की उन्हें शिक्षण कार्य के साथ-साथ साथ सह- शैक्षणिक गतिविधियों मे सक्रिय रूप से जुड़ कर एक सुनागरिक बने । रानोली हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला मुख्यालय गोकुलपुरा सीकर के नेतृत्व में 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का पांच जगहों पर आयोजन किया जा रहा है। जिला संगठक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिश्यू में शिविर प्रभारी व.अ. अमित कुमार जांगिड़ होंगे। इसी प्रकार राउमावि गोकुलपुरा में प्रधानाचार्या सुलोचना, बालाबक्स बियाणी आदर्श विद्या मंदिर सीकर में शिक्षिका माया, राउमावि लक्ष्मणगढ़ वार्ड 12 में वअ सरिता डोकवाल तथा राउमावि खूड़ी बड़ी में वअ उपेंद्र जांगिड़ को शिविर प्रभारी नियुक्त किये हैं। जिला सचिव प्यारेलाल जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान कम्प्यूटर विज्ञान, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कोडिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, इंग्लिश स्पोकन, सिलाई, नृत्य एवं शास्त्रीय संगीत, ब्यूटीशियन, मेहन्दी, पेंटिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं योगा सहित कई विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य मुख्य जिला आयुक्त(स्काउट्स) विनोद जानू सीडीईओ, जिला आयुक्त शीशराम कुलहरि डीईओ, जिला आयुक्त सीमा चौधरी एडीओ आदि के सानिध्य में सम्पन्न कराया जाएगा।
Any Error? Report
0 Comments