सीकर शहर को घेरता दलदल

शाहपुरा में टीबड़ा हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शाहपुरा। क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीबड़ा हॉस्पिटल, सीकर की ओर से 20 जुलाई 2025 को सेठ जगन्नाथ काबरा राजकीय विद्यालय, शाहपुरा में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरपंच हरफूलसिंह चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। डॉ० रमाकांत टीबड़ा, डॉ० विपिन महला व उनकी टीम ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। शिविर में बीपी, शुगर, श्वास और अन्य सामान्य तकलीफों की जांच की गई तथा फिजिशियन की देखरेख में मौके पर ही ईलाज प्रदान किया गया। इसके अलावा, घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क, कमर दर्द एवं गर्दन दर्द से पीड़ित मरीजों की भी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की। चयनित मरीजों के घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण और रीढ की हड्डी के ऑपरेशन टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार, सीकर में निःशुल्क किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। शिविर में लगभग 200 स...

अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,दो स्कार्पियो भी बरामद



सीकर पुलिस से आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार 21.05.2024 को समय 02.00 पीएम पर श्री इन्द्रराज मरोडिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर सीकर के निर्देशानुसार में काली फिल्म व बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए थाने के सामने श्री राजेश कुमार सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता के नाकाबन्दी कर कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौराने नाकाबन्दी एक स्कार्पियो नम्बर आरजे 18 यूबी 1500 सीकर शहर की तरफ से आई जिसकी आगे की नम्बर प्लेट नियमानुसार नही होने व पीछे की नम्बर प्लेट नही होने से, वाहन चालक से वाहन के कागजात पूछे गये तो वाहन चालक ने अपने पास कोई कागजात नही होना बताया। जिस पर वाहन चालक के विरूद्ध एमवी एक्ट की धाराओ में कार्यवाही हेतु ई-चालान मशीन में स्कार्पियो गाडी के नम्बर आरजे 18 यूबी 1500 अंकित करने स्कार्पियो गाडी के रजिस्ट्रेशन नम्बर, ईजन नम्बर व चैचिस नम्बर में भिन्नता पाया जाने पर सन्देह होने पर वाहन चालक से गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त स्कार्पियो गाडी बहादुरगढ हरियाणा से चोरी होना पाई गई जिस पर वाहन चालक प्रभूदयाल को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया। प्रभूदयाल ने स्कार्पियो गाडी नरेश कुमार से खरीदना बताया। प्रभूदयाल की सूचना पर नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया नरेश कुमार के पास मिली। बिना दस्तावेजो की स्कार्पियो गाडी को भी जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस प्रकार 02 स्कार्पियो जब्त की गई। प्रकरण मे दोनो आरोपी 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा आरोपीगण से गहनता से अनुसन्धान जारी है।


इस तरह देते थे अपराध को अंजाम 

नरेश कुमार का गिरोह टोटल लोस की नुकसान की गाडियो को खरीद लेता है। नरेश गैंग के साथी जिनमें महवा, दौसा व टोडा भीम करौली की तरफ के वाहन चोर गिरोह के चोर नरेश व उसके साथी विकास के कहने पर दुर्घटना ग्रस्त होकर टोटल लोस (नुकसान) हुई गाडी के सामान ही वाहन चोरी करके लाते है। चोरी कर लाये गये सामान वाहन के ईजन व चैचिस नम्बर के स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त होकर टोटल लोस वाले खरीदशुदा वाहन के नम्बर लगा देते है। इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त होकर टोटल लोस हुआ वाहन चोरी के वाहन के रूप में पुनः बिकी होकर दौडने लगता है। इससे एक गाडी में करीब 4-5 लाख का लाभ हो जाता है। नरेश व विकास गैंग ईजन व चैचिस नम्बर हुबहू बैल्डिंग कर नये चोरी कर लाये गये वाहन पर लगा देते है।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Comments