- बदलते आर्थिक परिवेष में अपडेट रहना जरूरी - सीए भाटियां
- जी.एस.टी. प्रकियाओं को समय पर करने की जरूरी - सीएमेहता
- रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य - एड़वोकेट सीए सोनी
कल्याण सर्किल के पास में होटल रॉयल इन भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली की सीकर शाखा द्वारा आज एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सत्र के प्रारम्भ मे ब्रांच चेयरमैंन सीए आषीष गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सीकर शाखा के कार्य कलापांे की जानकारी प्रदान की। ब्रांच चेयरमैंन सीए आषीश गुप्ता ने बताया कि सेमिनार के प्रारम्भ में सेमिनार सलाहकार वरिष्ठ सीए डी.डी. शर्मा, सेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोर, ब्रांच सचिव सीए अमित मांड़िया, स्पीकर सीए अनूप भाटियां एवं रंजन मेहता ने मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रोंग्राम का उद्धाटन किया गया।
सेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत सारे बदलाव हुए हैं जो कि सीए के लिये बड़ी परेषानी की वजह बन सकते हैं ऐसे समय मे सेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत सारे बदलाव हुए हैं जो कि सीए के लिये बड़ी परेषानी की वजह बन सकते हैं ऐसे समय मे ऐसी सेमिनार कि विशेष मांग है। उन्होने सीकर शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित की जा रही सेमिनार के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी एवं कहा कि वर्तमान समय मे सीए की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई हैं। डिजिटल युग में चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स को बहुत ही सजग रह कर कार्य करना होगा। मोर ने युवा सीए सदस्यों को दिन प्रतिदिन कानूनी परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपडेट रहना चाहिए तथा युवा सीए को प्रोफेषन मे विभिन्न तरह के अवसर प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ सीए डी.डी. षर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये ऐसी सेमिनार आयोजित करने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए अभिषेक सोनी द्वारा किया गया तथा सेमिनार संयोजक सीए मुरारी कान्त अग्रवाल, सीए अभिषेक बोहरा, सीए अजय गिनोड़िया एवं सीए अंषुल जैंन द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान किया गया। ब्रांच सचिव सीए अमित मांड़ियां ने बताया कि सेमिनार के प्रथम सत्र में जयपुर के जाने माने सीए अनूप भाटियां द्वारा आयकर के विषय से सम्बधित पहलूओं पर अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया गया तथा उपस्थित सीए सदस्यों के प्रश्नों का मौंके पर ही समाधान किया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए नीरज शर्मा ने बताया कि तृतीय सत्र में जयपुर के जाने माने एड़वोकेट (सीए) मुकेश सोनी द्वारा आयकर कानून में धर्मार्थ सस्थानांे पर लगने वाले नियमांे के सम्बन्ध में अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया गया तथा वर्तमान में इन सस्थानों पर लगने वाले नियमांे में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर अपना विष्लेषण प्रस्तृत किया तथा उपस्थित सीए सदस्यों के प्रश्नों का मौंके पर ही समाधान किया गया।चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने बताया कि सेमिनार मंे मुख्य रूप से सीए संजय कुमावत, सीए महेन्द्र जालान, सीए कमल तोशनीवाल, सीए बी.पी. क्याल, सीए विनोद शर्मा, सीए मनोज शर्मा, सीए मनोज चिराणियां, सीए दंेवकी नन्दन गुप्ता, सीए उद्वेश धासोलिया, सीए संदीप षर्मा, सीए राजेष गोयल, सीए अंकित बिदावकता, सीए लक्ष्मीनारायण षर्मा, सीए पंकज खेतान, सीए आषीष काबरा, सीए हरिराम शर्मा, सीए सुमित तिवाड़ी, सीए आंकाश तिवाड़ी, सीए महेन्द्र कुमावत, सीए शाहीद कमाल, सीए अक्षय माथुर, सीए रामचन्द्र सैनी, सीए योगेष सैनी, सीए शभम शर्मा, सीए कनिका खेतान, सीए कामाक्षां माथुर, सीए भुवनेष्वर इन्दोरियां, आर.सी.एम. सीए अंकित सोमाणी, जयपुर शाखा सीकासा चेयरमैंन सीए अंकुर गुप्ता सहित सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, खण्डेला, पलसाना, रीगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं, नवलगढ़, चुरू आदि क्षेंत्रों से 75 से अधिक चार्टेर्ड अकाउन्टेन्टस ने भाग लिया।
Any Error? Report
0 Comments