चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स ने किया आयकर, जी.एस.टी. एवं ट्रंस्ट विषय पर मंथ



  •  बदलते आर्थिक परिवेष में अपडेट रहना जरूरी - सीए भाटियां
  • जी.एस.टी. प्रकियाओं को समय पर करने की जरूरी - सीएमेहता
  • रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य - एड़वोकेट सीए सोनी



कल्याण सर्किल के पास में होटल रॉयल इन भारतीय सीए संस्थाननई दिल्ली की सीकर शाखा द्वारा आज  एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सत्र के प्रारम्भ मे ब्रांच चेयरमैंन सीए आषीष गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सीकर शाखा के कार्य कलापांे की जानकारी प्रदान की। ब्रांच चेयरमैंन सीए आषीश गुप्ता ने बताया कि सेमिनार के प्रारम्भ में सेमिनार सलाहकार वरिष्ठ सीए डी.डी. शर्मासेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोरब्रांच सचिव सीए अमित मांड़ियास्पीकर सीए अनूप भाटियां एवं रंजन मेहता ने मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रोंग्राम का उद्धाटन किया गया।

सेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत सारे बदलाव हुए हैं जो कि सीए के लिये बड़ी परेषानी की वजह बन सकते हैं ऐसे समय मे सेमिनार डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत सारे बदलाव हुए हैं जो कि सीए के लिये बड़ी परेषानी की वजह बन सकते हैं ऐसे समय मे ऐसी सेमिनार कि विशेष मांग है। उन्होने सीकर शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित की जा रही सेमिनार के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी एवं कहा कि वर्तमान समय मे सीए की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई हैं। डिजिटल युग में चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स को बहुत ही सजग रह कर कार्य करना होगा। मोर ने युवा सीए सदस्यों को दिन प्रतिदिन कानूनी परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपडेट रहना चाहिए तथा युवा सीए को प्रोफेषन मे विभिन्न तरह के अवसर प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ सीए डी.डी. षर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये ऐसी सेमिनार आयोजित करने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए अभिषेक सोनी द्वारा किया गया तथा सेमिनार संयोजक सीए मुरारी कान्त अग्रवालसीए अभिषेक बोहरासीए अजय गिनोड़िया एवं सीए अंषुल जैंन द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान किया गया। ब्रांच सचिव सीए अमित मांड़ियां ने बताया कि सेमिनार के प्रथम सत्र में जयपुर के जाने माने सीए अनूप भाटियां द्वारा आयकर के विषय से सम्बधित पहलूओं पर अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया गया तथा उपस्थित सीए सदस्यों के प्रश्नों का मौंके पर ही समाधान किया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए नीरज शर्मा ने बताया कि तृतीय सत्र में जयपुर के जाने माने एड़वोकेट (सीए) मुकेश सोनी द्वारा आयकर कानून में धर्मार्थ सस्थानांे पर लगने वाले नियमांे के सम्बन्ध में अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया गया तथा वर्तमान में इन सस्थानों पर लगने वाले नियमांे में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर अपना विष्लेषण प्रस्तृत किया तथा उपस्थित सीए सदस्यों के प्रश्नों का मौंके पर ही समाधान किया गया।चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने बताया कि सेमिनार मंे मुख्य रूप से सीए संजय कुमावतसीए महेन्द्र जालानसीए कमल तोशनीवालसीए बी.पी. क्यालसीए विनोद शर्मासीए मनोज शर्मासीए मनोज चिराणियांसीए दंेवकी नन्दन गुप्तासीए उद्वेश धासोलियासीए संदीप षर्मासीए राजेष गोयलसीए अंकित बिदावकतासीए लक्ष्मीनारायण षर्मासीए पंकज खेतानसीए आषीष काबरासीए हरिराम शर्मासीए सुमित तिवाड़ीसीए आंकाश तिवाड़ीसीए महेन्द्र कुमावतसीए शाहीद कमालसीए अक्षय माथुरसीए रामचन्द्र सैनीसीए योगेष सैनीसीए शभम शर्मासीए कनिका खेतानसीए कामाक्षां माथुरसीए भुवनेष्वर इन्दोरियांआर.सी.एम. सीए अंकित सोमाणीजयपुर शाखा सीकासा चेयरमैंन सीए अंकुर गुप्ता सहित सीकरलक्ष्मणगढ़फतेहपुरखण्डेलापलसानारीगसश्रीमाधोपुरनीमकाथानाझुंझुनूंनवलगढ़चुरू आदि क्षेंत्रों से 75 से अधिक चार्टेर्ड अकाउन्टेन्टस ने भाग लिया।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments