श्री राम ट्रोमा एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सीकर में 19 मई रविवार को ब्रेन एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ . एस . के . अग्रवाल द्वारा मस्तिष्क और नसो से संबंधित सभी प्रकार की बिमारिया जैसे ब्रेन ट्यूमर , मिर्गी रोग , लकवा , सिर में चोट , सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर रोगी , सर की हड्डी का फ्रैक्चर , दिमाग की नस फटना , माइग्रेन , रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर , साइटिका आदि का निःशुल्क परामर्श लाभ दिया जाएगा । अस्पताल संचालक डॉ . अजय मिश्रा ने बताया की डॉ . एस.के. अग्रवाल पीजीआई चंडीगढ़ से प्रशिक्षित विशेषज्ञ न्यूरोसर्जन हे जिनकी सेवाएं 20 मई सोमवार से श्री राम ट्रॉमा एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अंतर्गत नियमित 24 घण्टे रहेंगी । श्री राम ट्रॉमा एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना , RGHS , ECHS और सभी प्रमुख बीमा कंपनी और टीपीए के द्वारा कैशलेस इलाज और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है ।
Any Error? Report
0 Comments