धाम में स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय पाटोत्सव 21मई से 24 में तक

 24 मई  को नारद  जन्म महोत्सव



स्थापना दिवस पर श्री कल्याण धाम में होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम 21मई से 24 में तक मनाया जाएगा पाटोत्सव व 24 मई  को नारद  जन्म महोत्सव धूमधाम मनाया जाएगा। आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मंदिर के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय पाटोत्सव  कार्यक्रम व चतुर्थ दिवस नारद जन्मोत्सव का महोत्सव मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। कार्यक्रमो की शुरुआत 21 मई को सायंकाल 7:00 बजे मंदिर परिसर में दीपोत्सव के साथ होगी जिसमें सभी भक्त अपने घरों से दीपक सजाकर लाएंगे व धाम के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे परिसर को दीपको से सजाकर धाम को जगमग किया जाएगा ततपश्चात  7:15 बजे दीपोत्सव  महाआरती का कार्यक्रम होगा । बुधवार 22 मई बुधवार को प्रातः 8:15 बजे परशुराम पार्क के पास स्थित राधा दामोदर मंदिर से विशाल निसानयात्रा व पदयात्रा रवाना होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कल्याण धाम पहुंचेगी जहां भक्त भगवान कल्याण को निशान अर्पण करेंगे।सायंकाल 5:15 बजे से कार्यक्रमों की पुनः शुरुआत हो जाएगी विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना व हवन करवाया जाएगा साथ ही पंजाब से पधारे कलाकारों द्वारा सजीव झांकिया द्वारा नृसिंह लीला का प्रदर्शन किया जाएगा नृसिंह लीला पूर्ण होने पर भगवान नृसिंह की श्रंगार महाआरती की जाएगी। 

उन्होंने बताया की पहली बार धाम के स्थापना दिवस पर रात्रि 8:15 बजे से किन्नर समाज  द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण करवाया जा रहा है।गुरुवार वैसाख पूर्णिमा को 23 मई 2024 श्री कल्याण जी महाराज का विद्वान पंडितो द्वारा मन्त्रोच्चारण करते हुऐ 10:15 बजे से महाअभिषेक करवाया जाएगा ततपश्चात पूजा हवन होगा और दोपहर 12:15 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। भगवान को भोग लगा  महाआरती होगी।। बाद महाप्रसाद आयोजन होगा एवम सायंकाल 7:00 बजे से मंदिर परिसर में बधाई महोत्सव मनाया । उन्होंने  बताया कि 24 में 2024 शुक्रवार को प्रातः 11:15 बजे से नारद जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम होगा जिसमें समस्त पत्रकार एवं गणमान्यजन मौजूद रहेंगे दोपहर 12:15 बजे जन्मोत्सव महाआरती का कार्यक्रम होगा। प्रेस वार्ता के दौरान कल्याण जी मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुर बहड़ सुरेश पारीक अमित शर्मा मौजूद रहे।



Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments