सीकर।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जवाहर जी पाण्ड्या ग्रुप द्वारा रामलीला
मैदान सीकर में दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 26 व 27 अगस्त को होगा। जवाहरजी
पाण्ड्या ग्रुप की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के निदेशक जानकी
प्रसाद इंदोरिया व कार्यक्रम संयोजक मनीष (भीम) पाण्ड्या ने बताया कि इस दो
दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भजन कलाकार अपने सुमधुर
भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में देशभर के भजन कलाकार भाग लेंगे। इस
पावन अवसर पर खाटूधाम, सालासर धाम के सेवकगण, महंत व पूजारी परिवार सहित संत महात्माओं के
सानिध्य में अनोखा संगम होगा। उन्होंने
बताया की शहर के हृदय व धार्मिक स्थल रामलीला मैदान होने वाला श्री श्याम संकीर्तन
इतना भव्य स्तर पर पहली बार होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में नित्य श्याम बाबा का
भव्य दरबार लगेगा जो पंजाब से आयेगा। यह लगभग 100 फिट चौड़ा व लगभग 45 फिट ऊँचा होगा। बाबा का शीश भी पंजाब से
आयेगा, कलकत्ता
के फूलों से अलौकिक श्रंृगार होगा, अखंड ज्योत होगी व छप्पन भोग का प्रसाद लगाया
जाएगा। साथ ही भव्य व दिव्य पांडाल में इत्र वर्षा भी निरंतर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त सोमवार को सायं 7.15 बजे से दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव प्रारम्भ होगा, जिसमे कन्हैया मित्तल व अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिया दी जाएगी। 27 अगस्त मंगलवार को राज पारीक व आमंत्रित कलाकार प्रस्तुतिया देंगे जो देर रात्रि तक चलेगा। |
संकीर्तन
महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़
वाले), भजन
सम्राट राज पारीक (कोलकाता वाले), पप्पू शर्मा खाटूधाम वाले, भावीका शर्मा (दिल्ली), राकेश बावलिया (झुंझुनूं), अमित बंसल (दिल्ली), प्रियंका शर्मा (खाटू), कुमार गौरव (लुधियाना), अजहर अली (खाटू), अमित खंडेलवाल, विष्णु पारीक (मंच संचालक) सहित देशभर से
आमंत्रित कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस
धार्मिक कार्यक्रम में चंद्रमा दास जी महाराज, अवधेशाचार्य जी महाराज सहित अनेक संत
महात्माओं के सानिध्य के साथ खाटू धाम से मोहन दास जी महाराज, प्रताप सिंह जी, श्याम सिंह जी, नरेंद्र सिंह जी, पुरुषोत्तम जी, हजारीलाल जी, पवन जी पुजारी, रविंद्र सिंह जी, मानवेंद्र सिंह जी, भूपेंद्र सिंह जी, अरविंद सिंह जी, युवराज सिंह जी, कान्ह भैया सहित सालासर धाम से सुरेश जी
पुजारी, जय
जी पुजारी, दिलीप जी पुजारी, अभिषेक जी पुजारी, आशीष जी पुजारी सहित पुजारी परिवार का
सानिध्य भी मिलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान महावीर पाण्ड्या, कैलाश पाण्ड्या, प्रदीप जोशी, भावेश पाण्ड्या, विष्णु जोशी, प्रकाश दाधीच, पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज, विजय, विशाल भंडारी,प्रशांत शर्मा सहित जवाहरजी पाण्ड्या ग्रुप व आयोजन समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments