लक्ष्मणगढ़, सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ (सीकर) स्टेशन मार्ग पर आदर्श विधा मन्दिर में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेट संस्थान की कैरियर कांउसलिंग कमेटी नई दिल्ली के तत्वाधान में सीकर शाखा द्वारा कॉमर्स क्षेत्र मे कैंरियर कांउसलिंग सेमीनार का आयोजन गुरूवार को किया गया। चेयरमैंन सीए आषीष गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम का षुभंारम्भ अषोक कुमार षर्मा प्रिंसीपल, आदर्ष विधा मन्दिर स्टेषन मार्ग, लक्ष्मणगढ़,शाखा सीकासा चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर, पूर्व चेयरमैंन एवं मुख्य वक्ता सीए सुनील नाऊवाला सहित विद्यालय के स्टॉफ ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। |
सीए आषीष गुप्ता द्वारा स्वागत उद्वबोधन देते हुये कॉमर्स क्षेत्र मे सीए की भूमिका के बारे मे अवगत कराया एवं कहा कि यहां के लोगो ने सीए व कॉमर्स क्षेत्र मे देष व विदेष मे बेहतरीन कार्य करते हुये नामचीन हस्तियों मे अपना नाम षामिल कराया हैं। सीए आषीष गुप्ता द्वारा कॉमर्स क्षेत्र मे सीए की भूमिका के बारे मे अवगत कराया व षेखावाटी क्षेत्र मे कॉमर्स विषय मे कैरियर बनाने के लिये योग्य विधार्थी उपलब्ध हैं तथा कॉमर्स क्षेत्र मे रोजगार की व्यापक संभावनायें । आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए सुनील नाऊवाला द्वारा सेमीनार के द्वाैंरान कैंरियर निर्माण की बारीकिया बताई। सीए सुनील नाऊवाला ने सीए कैरियर की संभावनाओं के बारे मे जानकारी देते हुये संस्कार व मेहनत को भविष्य |
निमार्ण के लिये आवष्यक बताया। सीए सुनील नाऊवाला द्वारा कॉमर्स क्षेत्र मे सीए के अलावा अन्य उपलब्ध अवसरो के बारे मे अवगत कराते हुये सकारात्मक विचारो के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा कॉमर्स क्षेत्र मे उपलब्ध विष्वस्तरीय रोजगार की सम्भावनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी एवं मौंके पर ही विधार्थियों की षंकाओं का समाधान भी किया गया।सेमीनार मे सीकासा चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर सहित स्कूल के समस्त स्टॉंफ एवं विधार्थी आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे विधालय के प्रिंसीपल अषोक कुमार षर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments