हिंदुस्तान
स्काउट गाइड, राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय गोकुलपुरा सीकर के तत्वाधान
में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता संभागीय मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) श्रीमान रामचंद्र पिलानिया
(पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर) द्वारा की गई । कार्यशाला की शुरूवात
स्काउट प्रार्थना से की गई उसके उपरान्त विद्यालय पंजीकरण/कोटामानी संग्रहण जिला
स्तरीय वार्षिक अधिवेशन, ब्लॉक कार्यालय भवन व प्रशिक्षण केंद्र और
प्रशिक्षण शिविरों आदि विषयों पर चर्चा की गई । इस दौरान संभागीय आयुक्त, हरफूल खीचड़,
|
जिला सचिव प्यारेलाल जांगिड़, जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) मुकेश कुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल जांगिड़, सहायक सचिव डॉ देवेंद्र खीचड़, सहायक सचिव ललिता कुमारी, प्राचार्य पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय गोकुलपुरा मंजू ढाका, प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा श्रीमती सुलोचना कुमारी, जिला प्रभारी (गाइड) परमेश्वरी वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर सुनील कुमार कुडावत, रोवर हिमांशु कलावत, कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कार्यशाला की समापन की घोषणा की गई। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment