सीकर। शिक्षा नगरी सीकर जैसे शहर से निकले एड टेक स्टार्टअप कोड विद्या को दिल्ली के होटल हयात रीजेंसी में आयोजित समारोह में भारत में प्रतिष्ठित वैश्विक सीएसआर और ईएसजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह सम्मान कोडविद्या की ओर से श्री आलोक साबू (डायरेक्टर – फाइनेंस) और सुश्री नेहा अरोड़ा ने प्राप्त किया।पुरस्कार सरकारी स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दी जा रही बेहतरीन स्किल एजुकेशन के लिए दिया गया है। एक छोटे से मिशन के रूप में शुरू हुई यह यात्रा आज राष्ट्रीय मंच पर सराही जा रही है।कोड विद्या के फाउंडर शिक्षा विद शिवराम चौधरी ने बताया की परंपरागत शिक्षा से हटकर स्टूडेंट्स को स्किल एजुकेशन भी देनी चाइए। यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं है, यह इस बात का प्रमाण है कि जब नीयत साफ़ हो और प्रयास निरंतर, तो सफलता अपने आप चली आती है पुरस्कार एक विशेष उपलब्धि या कार्य के लिए दिया जाता है, जबकि सम्मान किसी व्यक्ति या समूह को उसकी उपलब्धियों, गुणों या योगदान के लिए दी जाने वाली प्रशंसा या मान्यता होती है।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment