विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

 


सीकर। जिले के प्रभारी मंत्री और वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री संजय शर्मा अलफ़सर ग्राम में पंडित बद्री प्रसाद महर्षि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में मंत्री द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इससे पूर्व विद्यालय की ओर से मंत्री शर्मा का स्वागत किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय स्काउट भवन फतेहपुर में प्रभारीवि सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।  प्रचंड गर्मी में मूक पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे तथा चुग्गा पात्र लगाने का अभियान शुरू। स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रसिंह बिजारणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर बड़ा में स्काउटर आदित्य सक्सेना के मार्गदर्शन में स्काउट्स ने पोस्टर प्रतियोगिता,परिंडे बांधना,पौधों के थांवले बनाकर जल सेवा,पालिथीन को एकत्रित कर जलाया। प्रधानाचार्य राजकुमार माहिच,रशीद अली ने भी अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए पृथ्वी को बचाने की महती आवश्यकता बताई।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments