जयपुर संविधान बचाओ रैली की तैयारियां पूरी, पहलगाम आतंकी हमले में हुए दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई सभा
झुंझुनू। माननगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पहलगाम में हुए आतंकी घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में उपस्थित लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान सभी ने देश की सुरक्षा और शांति के लिए एकजुटता का संकल्प दोहराया।
श्रद्धांजली सभा के बाद विधानसभा प्रभारी की उपस्थिति में PCC के निर्देशानुसार 28 अप्रेल सोमवार को जयपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली के लिए मंडल वार गाड़ियां व रैली में भाग लेने वालों की जिम्मेदारी तय की गई। 28अप्रैल सोमवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता अमित ओला के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता सुबह पांच बजे गाड़ियों से रवाना होकर रामलीला मैदान जयपुर के लिए कूच करेंगे।
इस अवसर पर गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजमत अली, झुंझुनूं विधानसभा प्रभारी इस्लाम खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुडा, कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली, उप सभापति राकेश झाझडिया, इकबाल मलवान, सुनील महला, अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राहुल जाखड़ लालचंद सैनी, मुमताज कबाड़ी, विजय सिंह लाखलाण, मोहर सिंह, देवकरण सीगड़, रियाज चायल, महेश महला, अदनान, मोहम्मद अयूब कबाड़ी, ताराचंद सैनी, जुबेर कुरेशी, युनुस अली, राजकुमार डिग्रवाल, मो इलियास, हवासिंह झाझडिया क्यामसर, असगर, मदनलाल सैनी, केप्टेन मोहन लाल, रामस्वरूप गजराज, राजेन्द्र चाहर सरपंच बाकरा, प्रेम कसवां, तौफिक रहमानी, सुदेश कुमार, महमूद अली सैयद, इकराम भाटी, मोहम्मद अली खोखर, अब्दुल्ला अगवान, मकबूल अली, उमेद अली विधाधर सिंह, सहित सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment