सीकर। गोपीनाथ टोली का सातवां वार्षिकोत्सव एक शाम खाटू वाले के नाम पिछले 7 साल से गौ सेवा को समर्पित गोपीनाथ टोली के साथ वर्ष पूर्ण होने पर सातवां वार्षिक उत्सव एक शाम खाटू वाले के नाम संकीर्तन 9 अप्रैल2025 बुधवार शाम 7:00 बजे प्रतिभा स्वप्न गार्डन ,अखिल भारती स्कूल के पास बजाज रोड में संपन्न होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोसेवीका ज्योति तवानी ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से गोपीनाथ टोली अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचा कर गौ सेवा का निरंतर कार्य कर रही अपने जन्मदिन पर गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेती। विगत 7 वर्ष पूर्ण होने पर एक शाम खाटू वाले के नाम संकीर्तन का आयोजन में सभी श्याम प्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम मंदिर सीकर के महंत पीयूष जी के सानिध्य में होगा। शेखावटी के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक अमित खंडेलवाल अनिल लावट निखिल लावट द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। बच्चों का उत्साह वर्धन भक्ति रस का आनंद लें। आज सोमवार को एक कार्यक्रम प्रतिभा स्वप्न गार्डन में पोस्टर का आज हुआ विमोचन जिसमें श्रवण कुमार शर्मा , राजेंद्र जी कुमावत, राज कुमार पारीक , राकेश जी मोदी , ज्योति तनवानी, पूजा शर्मा, राघव सोमानी , कैलाश झाझुका, ऋषभ जैन , नीरज कुमार, अक्षय नारवानी, सुशील गढ़वाल, विशाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments