झुंझुनू। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर झुंझुनू जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक पर शुक्रवार शाम 7:15 बजे जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा सोचने की भी जरूरत नहीं करें। यह आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है। इस आतंकी हमले में केवल 26 परिवारों को ही क्षति नहीं पहुंची है बल्कि यह पूरे भारत के परिवार को क्षति पहुंची है। जिला प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पवन पुजारी, राजकुमार ढाका, सचिव दिलीप डिग्रवाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा, कैप्टन मोहनलाल, मंडल अध्यक्ष शमशाद खान, मंडल अध्यक्ष शीशराम, संत कुमार चेनपुरिया, नरेंद्र खेदड, फूल मोहम्मद भाटी, अब्दुल सत्तार, राजेश राव, इकरामुद्दीन 'मोहम्मद साजिद, संजीव महला, बंटी चौधरी, जाकिर पटवारी सहित सैकड़ो कांग्रेस जन और महिलाएं मौजूद रहे।
0 Comments