सीकर। सीकर 25
अप्रेल। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा सीकर कार्यालय में प्रशासनिक
अधिकारी पद पर कार्यरत गोपाल लाल जोशी को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं समर्पणशील
कार्यशैली के लिए राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान समारोह में सम्मानित
किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शासन सचिव
कृष्ण कुणाल तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की उपस्थिति में जोशी को
सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने जोशी के शिक्षा विभाग में दीर्घकालीन सेवा और
उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। 15 अगस्त 1987 को कनिष्ठ लिपिक के रूप में राजकीय सेवा की
शुरुआत करने वाले गोपाल लाल जोशी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथगढ़, सीकर से अपने
कैरियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में वे 2 अगस्त 2023 से प्रशासनिक अधिकारी के
रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) कार्यालय में कार्यरत हैं। |
जोशी को जनगणना 2011 में अद्वितीय योगदान के लिए भारत के
राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे कार्यालयीन
पद्धति में दक्षता, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विभागीय समन्वय में उत्कृष्टता के
लिए जाने जाते हैं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर की ओर से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सीकर के प्रदेश,संभाग, जिला,उपशाखाओं के सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यगणों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह सम्मान सीकर जिले के लिए गौरव की बात है। शिक्षा विभाग के कर्मठ योद्धा के रूप में उन्होंने अपने कार्यों से जनसेवा को नई दिशा दी है। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments