सीकर। गढ़ परिसर, सुभाष चौक में अग्रवाल समाज, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, एवं सर्वसमाज की ओर से गढ़ परिसर में ही कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को मारने की कायरतापूर्ण घटना की कठोर निंदा की गई। वहां शहीद हुए को केंडल जलाकर श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज प्रन्यास के संरक्षक ओमप्रकाश पटवारी, नरेश बगड़िया, सुशील तोदी, सुनील नेंसुखा, मनोहरलाल, शिवकुमार टाटनवा, विनोद अग्रवाल, पवन सराफ, सोमदत्त शर्मा, राहुल अग्रवाल, मुरारीलाल शाह ,बजरंग लाल सैनी, दिनेश तोतवानी, सहित अनेक लोग शामिल थे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments