संघर्ष समिति का अनशन-धरना 55 वें दिन भी जारी

सीकर। अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव श्री नरेश कुमार भूकर ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा संभाग सीकर व जिला नीमकाथाना को निरस्त करने के विरोध में आन्दोलन को तीव्रगति देने के लिये अभिभाषक संघ सीकर की संघर्ष समिति के निर्णयानुसार 31/01/2025 से अनिश्चितकालीन कर्मिक अनशन धरना शुरू किया था। जिसको लेकर 21/04/2025 को 55 वे दिन भी कार्मिक अनशन-घरना जारी रहा। अनशन- धरने के 55 वें दिन अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के संयोजक श्री भागीरथ मल जाखड के नेतृत्व में पांच अधिवक्ता कर्मिक अनशन पर बैठे जिसमें रणधीर सिंह काजला, महेन्द्र सिंह सुण्डा, मोहन लाल चौधरी, सलीम अहमद गौरी, भूरामल कुमावत सहित एसएफआई के सदस्य महिलपा सिंह गुर्जर, राम सिंह, रामनारायण, संदीप, सरफराज व देबू राम थे। जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव श्री नरेश कुमार भूकर ने बताया कि आज सोमवार को धरने को समर्थन देने सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला, निवर्तमान सभापति जीवण खां, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामनिवास बिडोदी, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गठाला, सेवा दल के जिलाध्यक्ष रविकांत तिवाड़ सरपंच पेवा चुन्नीलाल जानी, राकेश भदवासी, सीटू के बृजसुन्दर जांगिड़, रामचन्द्र दुगोली, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहर सिंह गौड़, एसएफआई के सुभाष जाखड़, पूर्व प्रधान उस्मान खां, प्रधान प्रतिनिधि फतेहपुर महिपाल नेहरा, ब्लॉक कांग्रेस घोद के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सामोता, धोद प्रत्याशी जगदीश दानोदिया, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुल खीचड़, पार्षद आबिद जाटू, एसएफआई के अमित कुमार बाजिया, सत्यजीत भीचर, एसएफआई के विजेन्द्र ढाका, एसएफआई के सत्यजीत मीचड़, एसएफआई के अमित बाजिया पहुंचे। जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ सीकर के मीडिया प्रभारी श्री पुरूषोतम शर्मा ने बताया कि अनशन व धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता दामोदर माटोलिया, झाबर सिंह काजला, महावीर सिंह जांगू, भीम सिंह रूहेला, किशन सिंह पिलानियां, प्रभाती लाल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, इन्द्र मोहन माथुर, भंवर सिंह बालापोता, प्रताप सिंह चौहान, मुकुल कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश कुमार भूकर, मीडिया प्रभारी पुरूषोतम शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह राठौड़, विक्रम कौशिक, नरेश कुमार भूकर, पुरूषोतम शर्मा, रामचन्द्र सिंह मूण्ड, हरीश मिश्रा, पुरुषोतम बिल्खीवाल, ओम प्रकाश चौधरी, शिवदयाल यादव, बजरंग लाल बिजारणियां, निर्मल ढाका, जाकिर बड़गुर्जर, मोहम्मद रफीक गौड़, ताराचन्द यादव, कैलाश सोनी, अनिल शर्मा, महेश गौरा, अरूण सेवदा, सुखवीर सिंह ढाका, रामचन्द्र दुगोली, अंकुर यादव, नरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहम्मद फिरोज, सुरेश सैनी प्रथम, असलम खान, किशोर बिजारणियां, सुरेश काजला, रामचन्द्र मूण्ड, सुरेन्द्र शर्मा, मोहम्मद युसुफ, कन्हैया लाल वर्मा, ओम प्रकाश गोरा, आकाश नेहरा, महेश जाखड़, रजनीश खीचड़, प्रवीण स्वामी विरेन्द्र कुमार थालौड़, महेन्द्र सिंह सुण्डा, कैलाश बिजारणियां, सोहन लाल, रामदेव सिंह शिवरान, निर्मल कल्याण कैलाश चन्द, सागर सिंह शेखावत, ओम प्रकाश जांगिड़, मंजू खेदड़, नजमा बानो, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, मोहम्मद आरीफ, मोहम्मद साजिद, मोती लाल शर्मा, केशर देव बोराण, विकास सैनी, जितेन्द्र शेखावत, उज्जवल शर्मा, नेमीचन्द पूनिया, मोहम्मद जावेद, भूपेन्द्र सर्वा, इस्लाहुद्दीन गौरी, मोहम्मद रफीक, निरंजन शर्मा, सुरेश कुमावत, हरफूल सिंह खीचड़, राजेन्द्र जांगिड़, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। घरना स्थल का संचालन अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव नरेश कुमार भूकर ने किया।

 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments