भाजपा ने भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती समारोह पखवाड़े में आयोजित की कार्यशाला

 


सीकर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भींमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह पखवाड़े में जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। अभियान के जिला संयोजक बलदेव सिंह खंडेला ने बताया कि जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता समाज कल्याण सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत थे।

सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहेब के पंच तीर्थ बनाए। भाजपा सरकार ने ही बाबा साहब को मान सम्मान देते हुए उनके स्मारक बनवाए। कहा कि बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के साथ बाबा साहब को सम्मान देने के लिए कई कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किये गए हैं।

जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहब का अपमान किया है। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भारत रत्न अंबेडकर को सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है जबकि कांग्रेस पार्टी तो केवल दिखावा करती है। कार्यशाला को पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, विधायक गोरधन वर्मा, श्रवण चौधरी, गोविंद बिजारणियां, मूलचंद रणवा, सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान सुमन वर्मा, कपिल देव वर्मा, नंदकिशोर सैनी, राजेश रोलन, सुरेश सैनी, सोहन बड़ोदिया, भंवरप्रकाश शर्मा, रतनलाल सैनी, फूलचंद कुमावत, स्वदेश शर्मा, करणसिंह, नेमीचंद कुमावत, नीलम मिश्रा, भंवरी खोखर, इंद्र शर्मा, विजयपाल चिरानियां, सुमित जोशी,  शुभम सैनी, गौरव दीक्षित, राहुल बिल्खीवाल, दिनेश भादवासी आदि मौजूद रहे।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments