वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर मुस्लिम समाज के युवाओं के साथ हुआ संवाद

 


 सीकर। शहर के मोहल्ला गोलमदार रायजी कुँवा क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के युवाओं के साथ "वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान" को लेकर एक विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर आगामी 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कार्यशाला को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने एकजुट होकर वक्फ़ सुधार अभियान में सहभागिता का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कठोर निंदा करते हुए यह संकल्प लिया कि हम देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे और वक़्फ़ संपत्तियों को ग़रीब मुसलमानों के हक़ में सही उपयोग हेतु हरसंभव योगदान देंगे।

 

संयोजक करण सिंह,सह-संयोजक जावेद ख़ान किरडोली तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने मुस्लिम समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "वक़्फ़ संपत्ति ग़रीबों की अमानत है, इसे सियासी स्वार्थ या भ्रष्ट तंत्र की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा। यह सुधार अभियान किसी धर्म या समुदाय के विरुद्ध नहीं, बल्कि ग़रीबों के अधिकारों की पुनर्स्थापना हेतु है।"

इस मौके पर प्रमुख रूप से वरुण कुशलेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष इन्द्र शर्मा, प्रवीन शास्त्री, जावेद अली, लाला साइकिल, फारूक, इक़बाल, सलीम, हनीफ़, मोहम्मद शाहरुख, वाहिद अली, इस्लाम, औरंगज़ेब, वाजिद अली, रसीद ख़ान, शाहरुख, आबिद गोरमदार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भ्रम फैलाने वाली ताक़तों के विरुद्ध सच्चाई और पारदर्शिता का संदेश देना था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments