सीकर।शहर की बजाज मार्केट घंटाघर के पास पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति आज ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा श्रृद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा। कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बरता पूर्वक आतंकी हमले में मारे गए सभी मृतकों को के लिए आज श्रद्धांजलि सभा रखी एकजुट होकर इस कठिन परिस्थिति में मृतकों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवारों को ढांढस बढ़ाया है। इस अवसर पर राजेंद्र तोषावड, राजकुमार बामालवा, मनीष झीगर, रोहित कुमार पटवा, शुभम सिंहासन, पवन सोनी, विनोद सोनी, संदीप लावत, राजेंद्र बठोट, गोपाल सोनी सहित अनेको व्यपारियों ने श्रृद्धांजलि देकर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए दुआ मांगी। इस हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त के साथ ही हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।Any Error? Report
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments