28 अप्रैल को जयपुर में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संविधान बचाओ महारैली, जिले की हर विधानसभा से 500—500 कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर, जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां व जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक



झुन्झुनूं। कांग्रेस पूरे देश में संविधान बचाओ महारैली का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरूआत 28 अप्रेल को जयपुर से हो रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को झुंझुनूं में जिला कांग्रेस कमेटी के रीको स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक को कांग्रेस के जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां ने संबोधित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई कर्मचाारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जैदिया, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला प्रभारी कस्वां तथा जिलाध्यक्ष सुंडा ने बताया कि रैली को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है। सुंडा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कोई क्रांति की शुरूआत हुई तो उसकी शुरूआत झुंझुनूं से हुई है। इस रैली में भी हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेंगे।

जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि झुंझुनूं जिले के हरेक विधानसभा से कम से कम 500 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नगर और ब्लॉक व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेने के लिए जयपुर के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। यहां से जो मैसेज कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत अन्य तमाम नेताओं द्वारा दिया जाएगा, उसे बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोकुल सैनी, प्रभारी अनिल बुरडक, प्रभारी भरत यादव, प्रवीण जाखड़, एनएसयूआई प्रदेश‌ महासचिव मोहित जनेवा, ब्लांक अध्यक्ष यशपाल सिंह, कूलदीप सिंह बेनिवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजय तसीड़, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, श्रवण कुमार सैनी, मातादीन शर्मा, शिशराम,मोहनलाल, डां शिशराम गुर्जर, मोहम्मद अयुब, रामुतार सैनी, पार्षद अयुब अली, अब्दुल करीम, सरपंच सुमैर, बिधाधर गुरावा, अनिल खींचड़, इत्यादी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments