लक्ष्मणगढ़ 26 अप्रैल। राजकीय जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में राज्य सरकार एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मिशन मधुहारी के तहत टाइप 1 डायबीटिक क्लिनिक का शुभारंभ किया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अटल भास्कर ने बताया की मिशन मधुहारी के तहत टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों हेतु प्रत्येक शुक्रवार को डायबिटीज क्लिनिक का संचालन किया जाएगा एवं राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक मरीज को शुगर मॉनिटरिंग हेतु बुकलेट्स प्रदान किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन और जांच के बाद इलाज में सहायता प्रदान की जाएगी। जिला चिकित्सालय के टाइप 1 डायबिटीज क्लिनिक नोडल प्रभारी कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ विमल कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून रोग है जिसमें शरीर में इंसुलिन का उत्पादन बंद हो जाता है, जिसके लिए नियमित इंसुलिन लेना आवश्यक है। इस अवसर पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने टाइप 1 डायबिटीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरीजों को उचित इलाज प्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ अटल भास्कर , उपनियंत्रक डॉ शीशराम, सह नोडल प्रभारी टाइप 1 डायबिटीज क्लिनिक झाबर मल सेवदा अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे ।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment