सीकर। सोभासरिया कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकाम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फाइनल के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी यादें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ एल सोलंकी, डिग्री कॉलेज प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग, रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, उप प्राचार्या स्कूल ऑफ ला डॉ रुचि शर्मा, उप प्राचार्य डॉ महेश डोकवाल ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी । प्राचार्या डॉ गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, ड्रामा आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जूनियर्स ने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर समस्त डिग्री कॉलेज के व्यख्याता मौजूद रहे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment