झुंझुनूं। बिसाऊ नगर पालिका में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े़ का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। समापन समारोह में बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा, सेक्टर प्रभारी उषा कुल्हरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा, संपत, अरुण शकुंतला, गायत्री, संगीता, सुमित्रा सहायिका व ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पोषण से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजबाला, दीपिका, काजल, सरिता स्वामी को प्रशस्ति पत्र देखकर पुरस्कृत किया गया। जिया पत्नी सुरेंद्र, तनु पत्नी भारत चौहान, रितु पत्नी मुकेश को बेटी जन्म पर प्रशासन द्वारा बधाई पत्र व बेबी किट वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुनीता, रीना, सरिता, पूनम, आरती, ललिता, करूनिशा की गोद भराई करवाई गई, वहीं रेखा, पूजा, प्रियंका, संगीता का अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ। अंशु, प्रदीप, आयुष, इशांत, अलीना पूर्वी, रौनक का प्रवेश उत्सव भी किया गया।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments