सीकर, 24 अप्रैल। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गोपालन समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति के सदस्य सचिव डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल ने गौशालाओं और नंदीशालाओं के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में 7 गौशालाओं में रखे गये 236 गोवंश के लिए अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2024 के लिए 8.55 लाख रुपये की सहायता राशि को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि कालाकोटा, अजीतगढ़ की दाउ बलदाउ गोपाल गौशाला को दूसरी |
किस्त के रूप में 62.79 लाख रुपये और फतेहपुर पिंजरापोल सोसायटी को 62.79 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया। इन नंदीशालाओं के निर्माण की समयसीमा 31 मई 2025 और 30 जून 2025 तक बढ़ाई गई। इसके अलावा, चुडीमियां, लक्ष्मणगढ़ के बाबा श्याम एजुकेशनल ट्रस्ट की गौशाला को पहली किस्त के रूप में 40 लाख रुपये की राशि तथा मउ, श्रीमाधोपुर की श्री कृष्ण गौशाला को 62.79 लाख रुपये देने को मंजूरी मिली। |
उन्होंने बताया कि श्रीमाधोपुर नंदीशाला के निर्माण की समयसीमा 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। जिला कलेक्टर ने गौ संरक्षण और नंदीशाला निर्माण में गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोषाधिकारी विक्रम सिंह भूकर, गोपालन प्रभारी डॉ दिनेश खीचड़, भवानी प्रसाद पारीक, पशुधन निरीक्षक इंद्रौस सहित बैठक से जुड़े अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments