सीकर। सालासर रोड स्थित श्री करणी माता गौशाला चेलासी मे बुधवार क़ो गोपीनाथ गो सेवा समिति एवं हर घर ताली कीर्तन और राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के तत्वाधान में गोस्वामणि का कार्यक्रम हुआ। समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया कि भागवातचार्य पंडित उमाशंकर मिश्रा एवं महंत श्री पीयूष गड़ीका महाराज के सानिध्य में गोसेवक सुनील तनवानी धर्मपत्नी गोसेविका ज्योति तनवानी एवं गौ सेवक श्रीमान लक्ष्मण जोगानी धर्मपत्नी बबीता जोगानी ने अपनी 25 वी वैवाहिक वर्षगांठ और सुरेंद्र सोनी कुशल जांगिड़ ने जन्मदिन पर और हर घर ताली कीर्तन टीम के 2 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव पर गौ माता के लिए हरा चारा गुड़ खल चुरी का भोग लगाकर गोस्वामणि का आयोजन किया।समिति की संरक्षक गो सेविका ज्योति तनवानी एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्ष हेमलता मिश्रा ने सभी को दुपट्टा पहनाया और गोपीनाथ राजा का चित्र भेट कर सम्मान किया। इसी सेवा कार्य में अमित जोगानी, विपुल अग्रवाल, झाबर सिंह, रासबिहारी अग्रवाल, माधव पारीक, मुकेश निरानिया, सौरभ भरतीया, सुमित कुमावत, रेनू बूबना, रेखा सराफ, नारायण जोगानी, प्रतीक सराफ, यश जांगिड़ आदि सहित गोपीनाथ गौ सेवा समिति और हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्य और गौशाला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments