सीकर। आज तहसील धोद के ग्राम अमरपुरा के ग्रामीण पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में अतिरिक कलेक्टर सीकर से मिले और अपनी मांग रखी कि हमें मुंडवाड़ा ग्राम पंचायत में जोड़ा जाए हम पहले मुंडवाड़ा पंचायत में आते हैं और उसके बाद बाडलवास पंचायत जाते हैं आने जाने में और काफी दिक्कतें आती मुंडवाड़ा में जोड़ा जाए उसमें मिलने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण थे जिसमें कामरेड पेमाराम विधायक पूर्व ,बाल सिंह राठौड़ ,महावीर मुंडवाड़ा पूर्व सरपंच, सागर खाचरिया किसान सभा, पन्नालाल सीपीआईएम धोद सचिव के नेतृत्व में अमरपुरा गांव के महावीर सिह राठौड़ , लक्ष्मण सिंह राठौङ , बलबीर सिंह राठौङ , मनोहर सिह राठौड़ , बनवारी लाल सियाक , परमेश्वर सिह राठौड़ , बिंङदी चंद सियाक, वीरेन्द्र सिंह शेखावत , दाना राम गोलियां , लक्ष्मण जी महराङा पंच , परमेश्वर जी माडिंया , राम लाल मूंड , नारायण लाल लोमरोङ , परसा राम लोमरोङ , लादू राम लोमरोङ , दिनेश माडिंया , जुगल किशोर गोलियां, केशरदेव लोमरोङ ओर काफी साथी मौजूद रहे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments