सीकर। सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन विभाग ने बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित एमबीए सत्र 2024-25 के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणामों में 100% सफलता प्राप्त की है। यह परिणाम न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों की समर्पित शिक्षण प्रणाली का भी प्रतिफल है।एमबीए फाइनल ईयर की छात्रा गरिमा सोमानी ने 9.44 CGPA के साथ पूरे कॉलेज में टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता और शिक्षकों को गर्वित किया, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा दी है। संस्थान के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गरिमा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ग्रुप चेयरमैन प्रहलादराय अग्रवाला, वाईस चेयरमैन घनश्याम प्रसाद अग्रवाला, कुंज बिहारी अग्रवाला व सीए सुनील मोर ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी सफल छात्रों, शिक्षकों और विभाग को हार्दिक बधाई दी। ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकी ने इस अवसर पर विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, यह सफलता हमारी शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता, अनुशासन और निरंतर सुधार के प्रयासों का परिणाम है। सोभासरिया संस्थान शुरू से ही विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण वातावरण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। इस परिणाम ने हमें और अधिक प्रेरित किया है कि हम आने वाले वर्षों में भी इस उत्कृष्टता को बनाए रखें। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बिनीत सिन्हा ने कहा, इस वर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा प्रक्रिया में कुछ देरी हुई, फिर भी हमारे विभाग ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। इसका श्रेय विभाग के होनहार विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों की निरंतर मेहनत और मार्गदर्शन को जाता है। सभी ने मिलकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में योगदान दिया है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment