झुंझुनूं। अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास एवं सरकारी योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के प्रयास करें।
आई.टी.आई. अधीक्षक को रोजगार शिविरों के आयोजन, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को मदरसों को मिड-डे मील योजना से जोड़ने एवं ड्रॉपआउट की समस्या को रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीएमजेवीके (प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम) के तहत चयनित नवीन प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र नानूराम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीईओ अनुसूईया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया, 15 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी कर्मपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments