पहलगाम घटना को लेकर सीकर मुस्लिम एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

 

सीकर। स्थानीय सीकर मुस्लिम रिफॉर्मस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के ज्ञापन दिया जिसमे पीएम से मांग कि है कि पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में निर्दोष पर्यटको के हत्यारों को सरेआम फांसी दी जाए व इसके साजिश में लिप्त है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएइस घटना में सम्मिलित जो भी आतंकवादी संगठन व देश शामिल हो उनके विरुद्ध तुरंत प्रभावी व आक्रामक कार्यवाही करने तथा जिन निर्दोष लोगों की हत्या हुई है उनके परिजनों को उचित मुआवजा अदा करने के साथ उनके परिजनों में से एक  को सरकारी नियुक्ति देने की मांग की है ।ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट इरशादएडवोकेट रिजवानअब्दुल रईस भारतीइम्तियाज कुरैशीमोहम्मद आसिफनदीम कुरैशीजीमरान भाटी,  इफ्तेखार फारूकीइरफानआमीन निर्बान शाहरुखशहजादशकीलअब्दुल रहमान तथा वसीम कछावा आदि मौजूद थे।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments