नीट परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दिए दिशा-निर्देश

 

 
झुंझुनूं । जिले में आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट- यूजी परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिला कलक्टर मीणा ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था व परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। गौरतलब है कि जिले में नीट यूजी के 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ‌

Post a Comment

0 Comments