सीकर। भीषण गर्मी में जब इंसान भी पानी को तरसता है, ऐसे में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के
लिए हैल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन सीकर ने एक सराहनीय पहल की है। संस्था के निदेशक
सुमित कुमार ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा शहर और आस-पास के क्षेत्रों में एक
दर्जन 'जल परिंदे' (पानी के पात्र) लगाए गए हैं, ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिल सके। सुमित कुमार ने बताया कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के प्रति हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी का एक
हिस्सा है। "पक्षी बोल नहीं सकते, लेकिन उनकी प्यास भी इंसानों जैसी ही होती है। अगर हम सब थोड़ा ध्यान दें, तो उनकी जान बचाई जा सकती है," उन्होंने कहा। इन जल परिंदों को ऐसी जगहों पर लगाया गया है |
जहाँ पक्षियों की अधिक आवाजाही रहती है, जैसे कि पेड़ों के नीचे, पार्कों, मंदिर परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर। साथ ही, इन पात्रों की नियमित सफाई और जल भराव की
जिम्मेदारी भी हैल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन सीकर की टीम ने ली है। यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि इंसान होने के नाते हमें प्रकृति और
उसमें रहने वाले हर जीव के प्रति करुणा और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। इस अवसर पर गोविन्द प्याऊ के संचालक प्रहलाद शर्मा भगत, समाजसेवी विष्णु सोनी, ग्रामीण बैंक पेंशनर्स समिति के अध्यक्ष राधाकिशन चोबदार, सुखसागर शर्मा, श्रीमती सरस्वती देवी, सरोज देवी, एडवोकेट सुनीता सैनी बसन्त व विजेयता शर्मा भी उपस्थित रहे। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments