उप महाप्रबंधक आरएफसी ने जिला उद्योग संघ एवं सीए एसोसिएशन के साथ की बैठक

 


          सीकर, 24 अप्रैल। एस के गुप्ता उप महाप्रबंधक आरएफसी द्वारा शाखा कार्यालय सीकर का दौरा किया एवं कार्यालय में जिला उद्योग संघ एवं भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने राजस्थान वित्त निगम द्वारा हाल ही में उद्यमियों के पक्ष में किए गए सरलीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में आवश्यकता अनुसार और सरलीकरण का आश्वासन दिया। उप महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने मुख्यतः आधा प्रतिशत ब्याज दर घटाना,

युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ब्याज अनुदान दो करोड़ रुपए की ऋण राशि तक प्रदान करना, 50 प्रतिशत तक आवेदन व प्रोसेसिंग फीस कम करना,पुनर्भुगतान अवधि 7 वर्ष तक करना, प्रतिभूति राशि का 70 प्रतिशत तक ऋण स्वीकृत करना, स्वीकृत ऋण का 70 प्रतिशत तक प्रथम किस्त में वितरण, बैंकर रिपोर्ट में शिथिलता, भवन की प्रचलित दर को बढ़ाना एवं सीए के लिए प्रोसेसिंग फीस का 50 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि प्रदान करना शामिल है। उन्होंने उद्यमियों एवं

       

सीए को निगम से जुड़ने की अपील की।    रिछपाल पावड़िया शाखा प्रबंधक राजस्थान वित्त निगम सीकर ने बताया कि निगम की महत्वपूर्ण ऋण योजनाओं 6 प्रतिशत ब्याज अनुदानित युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सरल, फ्लेक्सी, साधारण ऋण, टॉप अप, गुड बोरावर्स व एमएसएमई टेक अपग्रेड योजनाओं की जानकारी प्रदान की । बैठक में घनश्याम खंडेलवाल, नीरज शर्मा, निखिल अग्रवाल, नीतीश शर्मा, राहुल गौड़, विकास सैनी, प्रेमलता शर्मा आदि ने भाग लिया।

 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments