खड़गे की संविधान बचाओ रैली की तैयारी बैठक में शामिल हुए दिनेश सुण्डा, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

जयपुर/झुन्झुनूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संविधान बचाओ रैली की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं जिला अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।झुंझुनू कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा भी इस दौरान वहां मौजूद रहे।
दिनेश सुण्डा ने बताया कि 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली इस रैली में झुंझुनू जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन पहुंचेंगे। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक एवं विधायक प्रत्याशी तथा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

 

Post a Comment

0 Comments