सीकर। पहलगाव में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में सीकर रहा बंद ।व्यापारियों ने अल सुबह के ही स्वत ही नहीं खोले अपने प्रतिष्ठान।शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर को बंद कराने के लिए करते रहे लोगों से अपील।फतेहपुर रोड पर सब्जी के ठेलो को बंद कराने के दौरान हुई पुलिस के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नोक झोक। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में सीकर बंद के दौरान कई जगह हुई झड़प पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया बंद कराने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ ठेला हटाने के लिए हुए उतारू। मोहल्ला कारीगरान में घर के बाहर खुली दुकान को बंद करवाने को लेकर हुआ विवाद, बंद करवाने वालों पर घर में घुसकर जबरन दुकान बंद करवाने का लगाया आरोप, कारीगरान मोहल्ले में हंगामा की सूचना पर पहुंचा भारी संख्या में पुलिस जाब्ता, सूचना पर आरएसी, क्यूआरटी व पुलिस थाने का जाप्ता पहुंचा मौके पर, मौके पर पहुंचे एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा व सीओ सिटी प्रशांत किरण ने |
मामला करवाया शांत पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच हुई
तनातनी के बाद समझाइश से हुआ मामला शांत।
अंचल में लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी और झुंझुनूं का मंडावा कस्बा पूरी तरह बंद रहा ।सीकर जिला व्यापार महासंघ और स्थानीय व्यापार संघों ने बंद का समर्थन करते
हुए समस्त व्यापारिक गतिविधियों को स्वेच्छा से बंद रखा. मेडिकल दुकानें, अस्पताल और पेट्रोल पंप जैसी आपात सेवाएं चालू रही। संगठनों और
व्यापारी नेताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की । मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी मांग उठाई गई ।भीम सेना, विप्र फाउंडेशन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, डीएएसएफआई,ब्राह्मण महासभा, सीकर मुस्लिम
रिफॉर्मस एसोसिएशन सहित कई
संगठनों ने बंद और विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments