सीकर। शक्ति पीठ जीणमाता में वार्षिक मेले के दौरान पुजारियों के साथ अभद्रता एवं जनेऊ तोड़े जाने के विरोध में आज राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पार्षद गोपाल शर्मा ने बताया कि ज्ञापन जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम पाण्डेय के नेतृत्व में दिया 24 घंटे में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो सभी साधु संत महंत पुजारी कलेक्ट्रेट पर धरना देगे एवम भगवान की आरती पूजा भी धरना स्थल पर ही करेगे । जिला कलेक्टर सीकर ने तुरंत 3 सदस्य की जांच कमेटी बनाई जो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी पुरषोत्तम पाण्डेय ने दोषी अधिकारी और पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है । मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन हैं कि इस मामले में अति शीघ्र संज्ञान लेवे । ज्ञापन के दौरान कल्याण धाम महंत विष्णु प्रसाद शर्मा पाराशर नाथ महाराज लड़ूं गोपाल दास महाराज राजस्थान ब्राह्मण महासभा के शहर अध्यक्ष महंत सुभाष शर्मा बोलता बालाजी धाम महंत सुनील तिवाड़ी महेश सबलपुरा एडवोकेट जितेंद्र शर्मा सुरेश पारीक राजेश शर्मा स्वदेश शर्मा कुलदीप आज़ाद रविकांत तिवाड़ी अनिल शर्मा महेश प्रधान सुरेश शर्मा सुभाष पाराशर विरेंदर पाराशर एडवोकेट शुभम शर्मा ओमप्रकाश शर्मा रामगोपाल सुंदरियां राजेंद्र खंडेलवाल सहित सैकड़ों संत महंत पुजारी मौजूद रहे।
Any Error? Report
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments