स्वर्गीय सुरेंद्र खोखर की प्रथम पुण्यतिथि पर टीम सुरेंद्र खोखर एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा पुरोहितान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांवलोदा पुरोहितान एवं आसपास के गांव के युवाओं और महिलाओं ने तेज गर्मी के मौसम में भी बड़े जोश और उत्साह के साथ रक्तदान किया । सीकर के अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे तथा उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि गर्मी के मौसम में स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी।स्वर्गीय सुरेंद्र खोखर मिलनसार एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे तथा सभी ग्रामवासियों के सुख दुख के मौके पर सदैव साथ रहते थे इसी कारण सभी ग्रामवासी उनकी याद में लगाए गए शिविर में उपस्थित रहे।
सवाई मानसिक चिकित्सालय जयपुर, श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर एवं शेखावाटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर सीकर की टीमों द्वारा कुल 421 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। टीम सुरेंद्र खोखर द्वारा सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया तथा सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया।Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment