परिचालक बागोरिया ने बस में मिले पैसे लौटाकर, दिया ईमानदारी का परिचय

 

सीकर राजस्थान रोडवेज परिचालकों द्वारा यात्रियों के बस में परिचालक ईमानदारी से यात्री के खोए हुए सामान को लौटाते हैंजैसा कि कुछ मामलों में हुआ है जहाँ परिचालकों ने बस में मिले पैसे और सामान लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया झुंझुनू बस डीपो के कार्यरत परिचालक तरुण बागोरिया द्वारा शुक्रवार को अनजान यात्री के एक लाख पचास हजार की राशि मिलने पर यात्री को वापस लौटायी और ना केवल आवाम जनता को अच्छा सन्देश दिया बल्कि ईमानदारी का परिचय भी दिया। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि रोडवेज परिचालक एक सार्वजनिक सेवा प्रदान करते हैं और उन्हें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Post a Comment

0 Comments