मजदूर दिवस पर सीटू द्वारा कार्यक्रमों का किया आयोजन

                                             देशव्यापी आम हड़ताल को 20 मई को, सफल बनाने का लिया संकल्प 


सीकर। सीटू जिला कार्यालय किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्रसीटू द्वारा जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया। सीटू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह बगड़िया द्वारा झंडा फहराने व मई दिवस के शहीदों को याद करने के साथ समारोह की शुरुआत सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला महामंत्री बृजसुंदर जांगिड़ ने कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे के कार्य दिवस की मांग को लेकर 1 मई 1886 को हजारों मजदूरों ने विशाल जुलूस निकाला जिस पर हार्दिक कारखाने के मालिकों के इशारे पर पुलिस ने मजदूर जुलूस पर गोलियां चला दी व गोलाबारी में आठ मजदूर शहीद हुए एवं सैकड़ो मजदूर घायल हुए। अगले साल शिकागोवाशिंगटनन्यूयॉर्कलंदनपेरिस तथा दुनिया भर के प्रमुख शहरों में 1 मई को मजदूरों ने जुलूस निकालते हुए 8 घंटे की कार्य दिवस की मांग के साथ ही अमर शहीदों को याद किया। आज दुनिया भर में पूंजीवाद के पैरोकार काम के घंटे बढ़ाने व मजदूरों को 12 से 18 घंटे तक काम करने की नसीहतें दे रहे हैंदेश की धन संपदा पर चंद अमीर  घरानों का कब्जा हो रहा है‌ अमीर गरीब की खाई लगातार बढ़ रही है और हमारे देश में 87% लोग 5000 रुपए महीने की कमाई पर जिंदा है। सरकार की आर्थिक नीतियों व निजीकरण के चलते बैंकबीमाबंदरगाहएयरलाइंसकोयला स्टील तथा रेलवे जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही हैनए रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैंसरकार अग्निवीर जैसी अल्प

 

 Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

अवधि के रोजगार की योजना चालू कर रही है जिससे नियमित रोजगार की तलाश कर रहे देश के करोड़ों युवाओं के सपने टूट गए हैं।श्रम 44 कानून को समाप्त कर मजदूर विरोधी श्रम संहिता लागू करना चाह रही है। इसके खिलाफ ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच ने 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। सीटू अन्य यूनियन के साथ मिलकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी करेगी। समारोह को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड पेमाराम ने कहा कि आज देश में मजदूर और किसानों के साथ सरकार द्वारा भारी अन्याय किया जा रहा है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलने से देश में लाखों किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होते हैं। सरकार पूंजीपतियों के 13 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते डाल चुकी है जबकि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तैयार नहीं है। देश हित में की जा रही हड़ताल का अखिल भारतीय किसान सभा समर्थन करती है और मजदूरों के साथ मिलकर हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। समारोह को किसान सभा के जिला महामंत्री सागर खाचरियाखेत मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राम रतन बगड़ियाएसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के श्योदान शेषमामेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सीटू के भूपसिंह नरूकाऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू के दिलीप मिश्राबकरा मंडी वाहन चालक यूनियन सीटू के अध्यक्ष रामचंद्र दुगोलीहाथ थड़ी ठेला यूनियन सीटू के रघुवीर बारेठ तथा सकुर अहमद पठान सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments