औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन पंचायत समिति खेतड़ी में होगा 9 मई को

झुंझुनूं। पंचायत समिति परिसर, खेतड़ी में 9 मई को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उद्यमिता को प्रोत्साहन देना एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, झुंझुनूं के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। इन योजनाओं में डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, एक जिला एक उत्पाद नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना सहित विभाग की अन्य योजनाएं शामिल हैं। महाप्रबंधक गहनोलिया ने सभी इच्छुक युवाओं, उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें एवं अपने स्वयं के व्यवसाय या उद्योग की स्थापना हेतु लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments