सीकर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत भाजपा नेता एवं समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ द्वारा माता-पिता के स्वर्गवास हो जाने पर पुत्र द्वारा उनके नाम एक पेड़ लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करने तथा प्रतिवर्ष पुण्यतिथि पर उनके नाम पेड़ लगाने की मुहिम में अब तक 1680 शोक सभाओं में पेड़ पौधे वितरण किए गए हैं। हरित श्रद्धांजलि अभियान जिले की 382 ग्राम पंचायतो में पिछले 9 महीने से लगातार जारी है। जागिङ दु:खद घड़ी में परिवार तक पहुंचकर संवेदना प्रकट करते हैं। अपने जन्मदिन व माता-पिता के नाम प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाकर पेड़-पौधो की देखभाल करने के लिए परिवारजनों को शपथ दिलाते है।जांगिड़ ने बताया अपने माता पिता के नाम पर एक पेड़ लगाएं जिससे उनके प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी दोनों प्रकट होंती है।
पेड़ लगाने से न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि यह वायु शुद्धि, भूमि संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को रोकने में भी मदद करता है। यह अभियान व्यक्तिगत भावनाओं को समाजिक कार्य से जोड़ता है, जिससे ज्यादा लोग इसमें भाग लेने को प्रेरित होते हैं। अभियान में आज श्यामगढ, हात्याज, पलासरा, सांगरवा, बाजौर, पिपराली सहित ग्राम पंचायतो पेड. भेंट किए गए। इस दौरान ग्रामवासी एवं श्री मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भंवरलाल जांगिड़ पिछले 27 वर्षों से श्री कल्याण चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को एम्बुलेंस, दवाइयां, बल्ड, भोजन, फल-फ्रूट आदि उपलब्ध करवाने की सेवा निशुल्क कर रहे हैं।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments