झुंझुनूं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महाविद्यालयी बालिकाओं के लिए 50 सीटर आवासीय छात्रावास प्रारंभ किया जा रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभाग को जिला मुख्यालय की नगर परिषद सीमा में एक उपयुक्त किराए के भवन की आवश्यकता है।
उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. पवन पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छात्रावास बालिकाओं की सुरक्षा, सुविधा और उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि किराए का भवन बालिका महाविद्यालय के समीप, सुरक्षित एवं छात्रावास संचालन के लिए उपयुक्त होना चाहिए।
इस संबंध में इच्छुक भवन मालिकों से आग्रह किया गया है कि वे कार्यालय समय में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास परिसर, चुरू रोड स्थित उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में संपर्क करें और अपने भवन की जानकारी प्रस्तुत करें।
Comments
Post a Comment