झुन्झुनूं। क्रान्तिकारी किसान यूनियन ने 2 मई को मुजफ्फरनगर में किसान नेता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के अग्रिम पंक्ति के नेता राकेश टिकैत पर किए गए हमले एवं अपमान जनक ओछी हरकतों का कड़ा विरोध करता है। संगठन के संयोजक पोकर सिंह झाझडिया ने कहा कि पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड को रोकने में सरकारी विफलता से ध्यान भटकाने और उसे हिन्दू मुस्लिम वैमनस्य का रंग देने वाली ताकतें देश में जनतांत्रिक आवाज़ को दबाने में जोर शोर से लगी हुई है। झाझड़िया ने कहा कि क्रान्तिकारी किसान यूनियन मांग करता है कि किसान नेता राकेश टिकैत के हमलावरों की पहचान कर उन्हें दण्डित किया जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्ती से कारगर रोक लगाई जाए।
0 Comments