सीकर 20 मई। राजस्थान राज्यपाल स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर जल सेवाएं की जा रही है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से 20 मई से रेलवे स्टेशन सीकर पर रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट कमिश्नर, राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक समसा कार्यालय सीकर, रवि कांत स्टेशन अधीक्षक सीकर, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने बालिकाओं को रसना पिलाकर जल सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत स्काउट गाइड सदस्य ग्रीष्मकल के तपस्वी है, तपती धूप में लगातार विगत 41 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर पानी पिला रहे हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक समसा ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर चिरंजीलाल लाटा द्वारा जल सेवा का बोया हुआ बीज आज भी फलीभूत हो रहा हैं, जब भी जल सेवा होती हैैं, उनके सेवा भावी जीवन काल की याद ताजा हो जाती है। उनके दोनों पुत्र अपने परिवार से सेवा में लगे हुए हैं, जो की अनुकरणीय हैं। सभी स्काउट गाइड सदस्य अपने सामर्थ्य के अनुसार अधिक से अधिक जल सेवाएं करें।
हरिओम लाटा राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं जल सेवा संयोजक ने बताया कि जल सेवा 20 मई से 30 जून तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित किया जाएगा और बर्फ का ठंडा पानी के साथ-साथ भामाशाहों के सहयोग से रसना ,नींबू की शिकंजी वह अन्य ठंडा पेय पदार्थ भी मौके मौके पर पिलाया जाएगा। मंगलवार को रसना पिलाने का कार्य पवन कुमार शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीगर छोटी एवं बबीता शर्मा गाइड कैप्टन पन्नालाल चितलांगिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के आर्थिक सहयोग से रेल यात्रियों को पिलाई गई।
इस अवसर पर प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड, जल सेवा शिविर के सह संयोजक महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, देवी लाल जाट, पुरुषोत्तम शर्मा, सुवालाल कुमावत सचिव स्थानीय संघ थोई, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर, पवन कुमार शारीरिक शिक्षक, लखन बावरिया सीनियर रोवर मेट, जितेंद्र रोवर, दिनेश सैनी,नवीन सेन ,गौरव शर्मा राज्य पुरस्कार स्काउट श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में शानदार सेवाएं प्रदान की।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments