सीकर, 20 मई। चिकित्सा विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने मंगलवार को जिले के लक्ष्मणगढ व फतेहपुर चिकित्सालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बीकानेर जाते समय सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल व फतेहपुर के उप जिला अस्पताल में लू तापघात से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेते हुए ओआरएस कॉर्नर की क्रियाशीलता को परखा।
अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता और जांचों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने जांच रिपोर्ट शीघ्र रोगियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर रूम, पोस्ट लेबर रूम, फिमेल मेडिकल वार्ड, जनरल पोस्ट ओप्रेटिव वार्ड, लैब, एक्स-रे, सोनोग्राफी कक्ष, रामाश्रय वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने लेबर रूम में जन्म के बाद शिशु को शीघ्र स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करने, विटामिन-के, हैपेटाइटिस बी और ओरल पोलियो वैक्सीन लेबर रूम में लगाने के निर्देश देते हुए इन सभी वैक्सीन का संधारण लैबर रूम के फ्रिज में करने के निर्देश दिए।
अस्पताल में की जाने वाली जांचों को जायजा लेते हुए उन्होंने प्रति दिन पोर्टल पर जांचों की इंट्री करवाने तथा जिस क्षेत्र के लोगों की अस्पतालों में एनसीडी स्क्रीनिंग के दौरान पॉजीटिव आने वाले रोगियों के क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी देने निर्देश दिए, ताकि उसका फॉलोअप समय पर हो सके। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को परखते हुए उन्होंने ब्लड स्लाइड कलेक्शन बढाने, निदेशालय से दिए गए जांच संबंधी उपकरणों की क्रियाशीलता का जायजा लिया। उन्होंने लक्ष्मणगढ में निर्माणाधीन जिला अस्पताल के भवन तथा फतेहपुर के उप जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उनके साथ जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल, एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड भी थे। लक्ष्मणगढ जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ अटल भास्कर, डिप्टी कन्ट्रोलकर डॉ शीशराम चौधरी, फतेहपुर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सुभाष महला ने चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments