सीकर 24 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों को पखवाड़े के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है।
25 जून को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन—
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि 25 जून को उपखण्ड रामगढ़ शेखावाटी की ग्राम पंचायत रोहलसाहबसर, हुडेरा, देवास, नीमकाथाना में ठीकरिया, भगेगा, हरजनपुरा, तहसील पाटन की रामसिंहपुरा, छाजा की नांगल, सीकर की कुशलपुरा, पुरोहित का बास, लक्ष्मणगढ़ की खुडी बड़ी, भोजासर बड़ा, हमीरपुरा, श्रीमाधोपुर की अरनिया, बागरियावास, अजीतगढ़ पंचायत समिति की हरदास का बास, हाथीदेह, खण्डेला उपखण्ड की ग्राम पंचायत की दूधवालों का बास, गोविन्दपुरा, खटून्दरा, ठीकरिया, दांतारामगढ़ की करड़, खाचरियावास, पलसाना पंचायत समिति की मदनी,लामियां, नेछवा उपखण्ड की ग्राम पंचायत सुतोद में प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments