सीकर 24 जून। सीकर के खंडेला उपखण्ड में मंगलवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू हुआ। पहले दिन बासडी व सुजाना ग्राम पंचायतों में शिविर शुरू हुआ। शिविरों का नीम का थाना एडीएम भागीरथ साख ने जायजा लिया और आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगालिया ने बताया कि आगामी 9 जुलाई तक आयोजित होने वाले शिविरों का समय ग्राम पंचायत स्तर पर प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक रहेगा। शिविर में राजस्व विभाग के अतिरिक्त ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, ऊर्जा, जलदाय, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यानिकी, वन, खाद्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व स्वायत्त शासन विभाग द्वारा उनसे संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। इन कैम्पों में विकास अधिकारी हरिसिंह, नायब तहसीलदार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविरों में ब्लाक स्तरीय अधिकारी एसडीएम होगी तथा तहसीलदार को इन शिविरों में कार्ययोजना संपादित करने का उत्तरदायित्व दिया गया है। शिविर के लिए सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग के संबंध में किये जाने वाले कार्यो की अग्रिम दल का गठन कर ,प्रांरभिक तैयारी की रूपरेखा तैयार करे एवं मुख्य शिविर के दिन आमजन को अधिकाधिक राजकीय योजनाओं का लाभ पहुंचायें। शिविरों के सफल संचालन हेतु पंचायत समिति को निर्देश दिये गये है कि वे सभी शिविरों में बिजली,पावर पांइट,पेयजल,टैंट आदि सुविधायें उपलब्ध करवायें ।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments