दांतारामगढ़ में सीमाज्ञान, आपसी सहमती सहित रास्तों के प्रकरणों का मौके पर किया निस्तारण


 सीकर 24 जून।  सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर की शुरुआत ग्राम पंचायत पचार से की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के लम्बित कार्यो का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। पचार पटवारी पवन कुमार ने बताया कि शिविर में सीमाज्ञान के 14 में से 13 प्रकरणों का निस्तारण, पत्थरगढ़ी व रास्तों के कुल 4 प्रकरणों में 2 प्रकरणों को निस्तारण, आपसी सहमती बंटवारें के कुल 10 प्रकरणों में 4 प्रकरणों को मौके पर निस्तारित किया गया। अटल ज्ञान केन्द्र की निर्माण स्वीकृति भी जारी की गई। 

     शिविर में जिला परिषद के सीओ राजपाल यादव, उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ मोनिका सामौर, तहसीलदार महिपाल राजावत, विकास अधिकारी विरेन्द्र भाटी, प्रधान प्रतिनिधि प्रभू सिंह गोगावास,गजानंद रणवां,निधि कंवर, रमजान अली, डॉ, योगिता बाजिया, सरपंच राहुल,कविता, रामचन्द्र, प्रभुदयाल,महेश, जयप्रकाश, शिवदयाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments