सीकर 24 जून। नगरीय विकास व स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 25 जून 2025 को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि नगरीय विकास व स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 25 जून 2025 बुधवार को भारणी से प्रात: 10 बजे प्रस्थान कर प्रात:11 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा सीकर में नगर परिषद सभागार में मास्टर प्लान 2041 की पुस्तिका का विमोचन एवं मास्टर प्लान के मानचित्रों की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा प्रात: 11.30 बजे गोविन्दम गोपीनाथ गोशाला नेहरू पार्क के पास डॉ.श्यामप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment